Tuesday, March 15, 2016

|| तेवरी ग़ज़ल से अलग कोई विधा नहीं || + डॉ . परमलाल गुप्त


 तेवरी ग़ज़ल से अलग कोई विधा नहीं  
--------------------------------
+ डॉ . परमलाल गुप्त 
रमेशराज जो तेवरी आन्दोलन के प्रवर्त्तक हैं और तेवरीपक्षपत्रिका के सम्पादक भी, तेवरी को ग़ज़ल से अलग विधा मानते हैं। उन्होंने निर्झरके ग़ज़ल विशेषांक - 91-92 में लिखा था-‘तेवरी के किसी भी छन्द की रचना करते समय स्वर और लय की आवश्यकता होती है, जबकि उर्दू में ग़ज़ल लिखने के लिए लय के साथ वज्न, बह्र पर ध्यान देना जरूरी होता है। इस बात का उत्तर इसी अंक में डॉ. जे.पी. गंगवार के इस कथन से मिल जाता है-‘‘आज हिन्दी ग़ज़ल उर्दू अर्कानों, बह्रों और वज्न की बंदिश तोड़कर हिन्दी और संस्कृत के घनाक्षरी छन्द तक आ गयी है।’’
   डॉ. गंगवार ने रमेशराज की तरह ऐसे कुछ उदाहरण भी दिये हैं। वे ग़ज़ल और तेवरी में जिस्मानी तौर से कोई अन्तर नहीं देखते और दोनों को जुड़वाँ बहनें कहते हैं- एक शालीन और दूसरी तेज-तर्रार। नरेन्द्र वशिष्ठ, शिव ओम अम्बर, तारिक असलम आदि ग़ज़ल को सभी प्रकार की अभिव्यक्ति में समर्थ मानते हैं। शिवओम अम्बर के अनुसार-‘‘आज की ग़ज़ल किसी शोख नाजनीन की हथेली पर अंकित मेंहदी की दन्तकथा नहीं, युवा आक्रोश की मुट्ठी में थमी हुई प्रलयंकारी मशाल है, वह रनवासों की स्त्रियों से प्राप्त की गयी किसी रसिक की रसवार्ता नहीं, बल्कि भाषा के भोजपत्र पर विप्लव की अग्नि-ऋचा है।’’
तारिक अस्लम तस्नीम कहते हैं-‘‘ग़ज़ल शिल्प, कथ्य, कलात्मकता, वैचारिक प्रस्तुतीकरण की दृष्टि से जितनी शीरी है, उतनी ही तल्ख भी, जो समसामयिकता और हालात से गहरे रूप से जुड़ी है।’’ [तेवरीपक्ष, अंक 7, पृ. 15 ]
ये कथन तेवरी का कोई अलग अस्तित्व कथ्य और शिल्प दोनों दृष्टियों से स्वीकार नहीं करते।
रमेशराज ने तेवरीको अलग विधा  के रूप में वकालत करते हुए काफी लिखा है, दूसरे कई लोगों ने भी। मैंने भी रमेशराज के आग्रह पर एक आलेख हिन्दी-काव्य में तेवरीलिखा, जो तेवरीपक्षजु.-सि. 88 के अंक में प्रकाशित हुआ था। इससे प्रायः लोगों की यह धारणा बनी कि मैं तेवरीका अलग विधा का समर्थक हूँ। डॉ. यज्ञ प्रसाद तिवारी ने मेरे इस आलेख के संबंध में लिखा था- ‘डॉ. परमलाल गुप्त की समीक्षा हिन्दी-काव्य में तेवरीतेवरी समूह के संघर्ष और सिद्धान्त-दर्शन का विश्लेषण करने में पूर्णतः समर्थ है।’’ [ तेवरीपक्ष, अंक 6, पृष्ठ 3]
वास्तव में मैंने अपने इस आलेख में ग़ज़ल के पूर्व रूप और उससे विलगाव प्रकट करने वाले तेवरी संग्रहों के काव्य और शिल्पगत अन्तरका विवेचन किया था और बताया था कि इनमें ग़ज़ल का कोमल स्वरूप समाप्त करके उसे अधिक जुझारू और आक्रोशमय बनाया गया है और भाषा तथा शिल्प के साजसँवार की नयी कोशिश नहीं की गयी है। मैंने ये चेतावनी भी दी थी कि विचारपक्ष की प्रधानता होने के कारण तेवरी में ग़ज़ल के कलात्मक पक्ष का जो ह्रास हुआ है, उससे यह ग़ज़ल से तो भिन्न हो ही गयी है, सामाजिक उपादेयता के बावजूद इसके काव्यात्मक मूल्य पर कुछ प्रश्नाचिन्ह लगा है। आगे इसका क्या स्वरूप बनता है, यह देखना है। यहाँ प्रसंगवश कुछ तेवरियों के उदाहरण दृष्टव्य हैं, जो तेवरीपक्ष के उसी अंक में प्रकाशित हुई थीं-
1-   अब कलम तलवार होने दीजिए,
दर्द को अंगार होने दीजिए
2-शब्द अब होंगे दुघारी दोस्तो,
जुल्म से है जंग जारी दोस्तो। 
- दर्शन बेजार
2-शब्दों में बारुद उगाना सीख लिया,
कविता को हथियार बनाना सीख लिया।
-सं.-रमेशराज, इतिहास घायल है, पृष्ठ 44
    ऐसी तेवरियों के संबंध में मैंने उसी आलेख में कविता को हथियार के रूप में इस्तैमाल करने वाले प्रगतिवादी नजरिये से उत्पन्न होने वाले व्यक्तित्व के प्रति खतरे का संकेत किया था। 
यह प्रश्न विचारणीय है, क्योंकि महत्व किसी के ग़ज़लया तेवरीहोने से नहीं, बल्कि अच्छी कविता होने में है।आज जब ग़ज़ल के शिल्प का बड़ी बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है और उर्दू ग़ज़ल के काफिये, बह्र आदि बातों को महत्व दिया जा रहा है, जो इस समय की उत्तर कविताके लिए बेमानी है।
हिन्दी ग़ज़ल अपनी भाषा में स्वभाव के अनुरूप ढल कर जहाँ एक ओर ग़ज़लका रूप धारण करती है, वहीं दूसरी ओर तेवरीका। हमें इस विवाद को छोड़ देना चाहिए कि कौन-सी रचना किस विधा में लिखी गयी है। तेवरीग़ज़ल का ही एक रूप है अथवा वह स्वतंत्र विधा है, कविता के सौंदर्य में महत्व विधा का नहीं हुआ करता, उसके व्यक्तित्व के उत्कर्ष का होता है। यदि हम तेवरीको ग़ज़ल का ही एक बदला हुआ रूप मान लें, तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि इसका विकास तो ग़ज़ल से ही हुआ है। उत्तर कवितामें कथ्य के रूप में अधुनातन बोध और छन्द तथा लय की प्रेरकता प्रमुख तत्त्व होंगे।
+ डॉ . परमलाल गुप्त +

No comments:

Post a Comment