Thursday, March 17, 2016

तेवरी में कुशाग्र तीर + अमरनाथ ‘मोही’

|| तेवरी में कुशाग्र तीर ||

+ अमरनाथ मोही
-----------------------------------------------
    आज की कुरीतियों, अनैतिकताओं पर कुशाग्र तीरों से प्रहार करने के लिये ;कभी सीध्े तौर पर तो कभी प्रतीकात्मक उलझे- घुमावदार पथों से होकर, काव्य की वह सृजन कला है-‘तेवरी’, जिसे पढ़ते-सुनते और गुनते हुये, हमारी संवेदनाओं के तार झनझना उठते हैं और तेवरीमें व्यक्त सचको जन-साधारण द्वारा स्वयं ही स्वीकृति मिल जाती है।

इस विधा का बहुत ही प्यारा गुण है कि पढ़ते और सुनते हुये हमारे तेवर में सचमुच एक स्वाभाविक परिवर्तन आ जाता है? आज के युग में तेवरीकी विशिष्ट आवश्यकता-सी दीख पड़ती है।

No comments:

Post a Comment